न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची मण्डल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में दिनांक 19.12.24 को शाम में आरपीएफ पोस्ट हटिया के निरीक्षक रूपेश कुमार, उपनिरीक्षक दीपक कुमार एवं फ्लाइंग टीम रांची द्वारा चेकिंग के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 03 पर चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया.
उनके पिट्ठू बैग की जांच करने पर 94 अदद प्रतिबंधित शराब बरामद हुई. उन चारो का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिवम कुमार, उम्र 18 वर्ष पुत्र- अशोक पासवान, निवासी- केसाबे थाना- बरौनी, जिला- बरौनी (बिहार) दूसरा नाम गुड्डु कुमार, उम्र 18 वर्ष, पुत्र-लालटुन तांती, निवासी-वार्ड नं.14, सोबरा, जिला- बरौनी (बिहार), तीसरा अमन कुमार उम्र -17 वर्ष, पुत्र-अमरजीत पासवान, निवासी-वार्ड नंबर 02, पन्नापुर, थाना-मटियानी, जिला बेगूसराय (बिहार) बताया और चौथा अंकुश कुमार उम्र 21 वर्ष, हसपूरा औरंगाबाद बिहार बताया.
पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि बरामद अवैध शराब वे ट्रेन संख्या 18105/18624 एक्सप्रेस से बिहार में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. सभी बरामद अवैध शराब को एएसआई आर. शेखर द्वारा जब्त कर लिया गया तथा उक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति और पकड़े गए लड़के को जब्त सामग्री के साथ आगे की कार्रवाई के लिए 20.12.24 को राज्य उत्पाद शुल्क रांची को सौंप दिया गया. जब्त अवैध शराब की कुल कीमत 1,16,000/- रूपये है.