न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. बिहार पुलिस ने 42 लड़कियों सहित 45 बच्चों को सकुशल बरामद किया है. साथ ही इस रैकेट में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि यहां पिछले सप्ताह 'ऑपरेशन नटराज' के तहत रोहतास जिले के कई जगहों पर छापेमारी शुरू की गई थी.
रोहतास जिले के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि एक NGO द्वारा सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार जैन को सूचना दी गई थी कि कई नाबालिगों को कई ऑर्केस्ट्रा पार्टियों द्वारा काम पर रखा जा रहा है. इन्हें शादियों और समारोहों में नाचने पर मजबूर किया जाता है. इस सिचना के आधार पर इसकी जांच के लिए पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया.
लड़कियों को दिया जाता था नौकरी और शादी का झांसा
एसपी रोशन कुमार ने बताया कि इन बच्चों को भयावह स्थिति में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा था. उन्हें अश्लील गानों पर कम कपड़े पहनाकर नचाया जाता था. उन्होंने बताया कि एडीजी की सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह अभियान शुरू किया गया, जिसमें कई थानों के पुलिसकर्मी 19 वाहनों में सवार थे. छापेमारी के दौरान 3 नाबालिग लड़कों को भी बचाया गया. एसपी ने बताया कि प्रारंभित जांच में ये बात सामने आई कि इन लड़कियों को नौकरी और शादी का झांसा दिया गया था. बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले इन बच्चों को पैसे देने का भी वादा किया गया था. बचाए गए बच्चों के पुनर्वास के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.