न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देश की राजधानी दिल्ली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. दरअसल, यह पूरा मामला बाहरी दिल्ली के पूठकलां गांव का है जहां कलयुगी पिता और ससुराल वालों ने नवजात जुड़वां बच्चियों की निर्मम हत्या कर उसके शवों को दफना दिया. घटना को अंजाम देने के बाद जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई तो आरोपी पिता और उसके परिवार के सदस्य फरार हो गए है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति और घर के सदस्य बेटा चाहते थे लेकिन महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था जिसके बाद से महिला का पति और उसके परिवार के लोग नाराज हो गए थे. इसलिए उन्होंने साजिश के तहत महिला के होश में आने से पहले इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, होश में आने के बाद जब महिला ने अपने दोनों जुड़वां बच्चियों के बारे में पूछा तो पति ने बीमार होने की वजह से दोनों के मौत होने का बहाना बना दिया. जिसपर महिला और उसके मायके वालों को ससुराल वालों पर शक हुआ. उन्होंने मामले में इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्र से बरामद किया. इधर, ससुराल वालों पर केस दर्ज होने के बाद पति सहित परिवार के सभी लोग गायब हो गए हैं.
साल 2022 में हुई थी महिला की शादी
नवजात जुड़वां बच्चियों की मां हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है. जिसका शादी साल 2022 में बाहरी दिल्ली के पूठकलां के निवासी नीरज सोलंकी से हुई थी. शादी के बाद जब महिला गर्भवती हुई तो ससुराल वाले चाहते थे कि वह बेटा पैदा करें, लेकिन महिला ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया. जिससे पति सहित परिवार के सभी सदस्य परेशान और नाराज हो गए. इस दौरान पति और ससुराल वालों ने योजना बनाई जिसके तहत उन्होंने बच्चियों की मां को रोहतक में छोड़कर और यह कहकर बच्चियों को ससुराल ले आया कि जबतक वह स्वस्थ होंगी तो वह दोनों बेटियों से मिल लेंगी. उस वक्त तक दोनों बेटियों का परिवार के अन्य सदस्य देखभाल करेंगे. लेकिन उन्होंने दोनों बच्चियों को मार डाला और उसे दफना दिया.
इधर इस मामले में जुड़वां बच्चियों के मामा जुगनू ने बताया कि बहन पूजा के गर्भवती होने पर उसके पति और उसके परिवार वालों ने अवैध तरीके से भ्रूण जांच करवाई थी जिसमें उन्हें यह पता चला कि पूजा के गर्भ में दो जुड़वां बच्चियां है. जिसके बाद से वे पूजा को प्रताड़ित करने लगे. मामले में बात जब और अधिक आगे बढ़ी तो पूजा ससुराल से मायके आ गई. 6 महीने मायके में रहने के बाद उसने 30 मई को रोहतक के एक निजी हॉस्पिटल में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया. इसकी जानकारी मिलते ही उसके ससुराल के लोग हॉस्पिटल पहुंचे इसके अगले दिन पति भी हॉस्पिटल पहुंचा और वह दोनों नवजात बेटियों को वहां से लेकर दिल्ली रवाना हुआ. वहीं इस मामले में कई थानों का चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने घटना के 20 बाद केस दर्ज किया और इसके बाद मामले में कार्रवाई की. फिलहाल आरोपी पति और ससुराल वालों को पुलिस तलाश रही है.