न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में आज दिवाली को लेकर सभी लोगों में उत्साह का माहोल है. दिवाली के रात सभी लोग खुशियों के साथ दिये जालते है, पथके फोड़ते है, स्वादिस्ट पकवान का आनंद भी लेते है. मां लक्ष्मी दिवाली के रात धरती पर विचरण करती है. इसके साथ ही वह अपने भक्तों को धन संपन्नता का आशीर्वाद भी देती है. मां लक्ष्मी के साथ साथ दिवाली में गणेश जी की उपासना का भी विधान है. आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि दिवाली में गणेश जी और मां लक्ष्मी की पूजा करना कितना लाभकारी होता है.
मां लक्ष्मी के पूजा से क्या होता है लाभ?
मां लक्ष्मी संपत्ति और धन की देवी कहा जाता है. ज्योतिष में शुक्र से मां लक्षी का सम्बन्ध जोड़ा जाता है. अगर आप मां लक्ष्मी की पूजा गणेश जी के साथ करते है तो आपको धन और बुद्धि मिलती है. वहीं भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से सम्पूर्ण सम्पन्नता मिलती है. शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से आपको न केवल धन की प्राप्ति होती है, बल्कि आपको नाम और यश की भी प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से दांपत्य जीवन भी बेहतर होता है. आपके जीवन में धन की कितनी भी बड़ी समस्या हो अगर आप विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते है तो आपको धन की प्राप्ति जरूर होगी.
गणेश जी के पूजा से क्या होता है लाभ ?
दिवाली के दिन गणेश जी की पूजा अर्चना करने से आप हर तरीके से बाधा से मुक्त हो जाएंगे. गणेश जी की पूजा अर्चना करने से धन लाभ के प्रयोग भी किए जाते है.गणेश जी की पूजा करने से संतान की आयु की रक्षा होती है.इसके साथ संतान को शिक्षा में खूब सफलता मिलती है.
दिवाली के रात में क्या है खास बात ?
दिवाली को रात को महानिशा की रात भी कहा जाता है. इस रात मां लक्ष्मी धरती का भ्रमण करती है. इस रात कोई भी अगर सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करता है तो मां लक्ष्मी उसकी प्रार्थना अवश्य स्वीकार करती है.