न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कहते है शादी सात जन्मों का बंधन होता है लेकिन जब दिल न मिले तो साथ निभाना मुश्किल हो जाता हैं. शादी सिर्फ दो दिलों का नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलना होता हैं. ऐसे में जब पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास ना हो तो वो रिश्ता भी फींका पड़ जाता हैं. फर्रुखाबाद जिले से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की परिभाषा को दी बदलकर रख दिया हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला कायमगंज के कम्पिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर खास गांव का है, जहां वैष्णवी नाम की महिला की शादी वर्ष 2023 में पटियाली थाना क्षेत्र के निवासी भंवर सिंह से हुई थी. शुरुआत से ही इनके वैवाहिक जीवन में तनाव बना रहता था. छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच विवाद होता रहा, जिसके बाद तंग आकर आखिरकार पत्नी अपने मायके चली गई. इस बीच पति ने पत्नी को कई बार मनाने की कोशिश की लेकिन वैष्णवी ने हर बार साथ जाने से इनकार कर दिया. इस दौरान एक ऐसा खुलासा हुआ, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए.
क्या था सच?
दरअसल, वैष्णवी अपने गांव के युवक मनोज से पहले से प्रेम संबंध में थी. जिसके कारण ये सब हो रहा था. जब ये बात भंवर को पता चली तो वह सन्न रह गया. इतना ही नहीं जब भंवर अपने ससुराल पहुंचा तो वहां उसे ऐसा झटका मिला जिसे वो शायद ही कभी भूल पाए. दरअसल, वैष्णवी की मां ने अपनी बेटी की इच्छा को देखते हुए उसकी शादी उसके प्रेमी मनोज से करवाने का फैसला ले लिया था. जिसके बाद पूरी कानूनी तरीके से वैष्णवी और मनोज की शादी करवा दी गई. लेकिन इन सब में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि वैष्णवी की दूसरी शादी उसके पति भंवर की मौजूदगी में हुई. जिसके बाद दोनों नवविवाहिता अपने नई जिंदगी की ओर बढ़ गए.
इस मामले में वैष्णवी ने कहा कि वे दोनों साथ नहीं रहना चाहते थे और आज उसकी शादी उसके प्रेमी से हुई है तो वो बहुत खुश हैं. वहीं भंवर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उसने वैष्णवी को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और आज उसकी आंखों के सामने उसकी पत्नी की दूसरी शादी कर दी गई.