न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कानपुर के बिठूर इलाके में एक व्यक्ति की शक की वजह से उसकी पत्नी ने उसे बेलन से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी. इस पूरे मामले का ट्विस्ट तब आया जब पति डर के मारे थाने पहुंचा और वहीं पत्नी ने उसका 'ट्रेलर' शुरू कर दिया. यह दिलचस्प घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका हैं. जानिए पूरी कहानी जो ना केवल हैरान करने वाली बल्कि हंसी में भी डूबने वाले हैं.
क्या है पूरा मामला?
कानपुर के बिठूर इलाके के मंधाना पुलिस चौकी के पास रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी पर शक करता था. उसकी सोच थी कि उसकी पत्नी किसी से अफेयर में है, जब वह फैक्ट्री में काम करने जाता है तो पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती हैं. इस पर उसने चुपके से पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल कर दिया. जब वह एक दिन फैक्ट्री से लौटा तो उसे उम्मीद थी कि पत्नी के मोबाइल में रिकॉर्डिंग मिल जाएगी. जिसके बाद वह पत्नी का मोबाइल लेकर छत पर चला गया और दिनभर में किस-किस से बात हुई, उसकी रिकॉर्डिंग सुनने लगा. लेकिन घर में मोबाइल ना मिलने पर पत्नी ने देखा कि पति रिकॉर्डिंग सुन रहा है और फिर वही हुआ जिसका डर था पत्नी ने गुस्से में आकर बेलन उठा लिया और पति की जमकर पिटाई कर दी. इन सबसे पति घबरा गया और थाने पहुंच गया.
थाने में हुआ कमाल
जब पति थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई तो थानेदार भी इस असमंजस में पड़ गए कि क्या करें. अगर रिपोर्ट दर्ज कर लेते तो पत्नी पर कार्रवाई करनी पड़ती और उनका साथ रहना मुश्किल हो जाता. आखिरकार थानेदार ने पत्नी को थाने बुलाया और दोनों को सामने बैठाकर समझाया. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति बिना कारण के उस पर शक करता है जबकि पति ने अपनी गलती मान ली. करीब एक घंटे के पंचायत के बाद दोनों को समझाया गया और मोबाइल में इंस्टॉल किया गया ऐप डिलीट करवा दिया गया. दोनों को राजी-खुशी घर भेज दिया गया.