रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: महिला के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध करना एक पति को भारी पड़ गया. घटना पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि आपदा खातून नाम की महिला अपने दुकान में बैठी थी, तभी गांव के ही चार-पांच व्यक्ति उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. शोरगुल करने पर जब महिला के पति ने आकर इसका विरोध किया तो लोगों ने लाठी डंडे सहित रॉड से उसे पर हमला कर दिया. जिसमें महिला का पति कयूम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए मीना जनरल अस्पताल लाया. फिलहाल सर में चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल पति ने गांव के रहने वाले मुनाबर अंसारी, मंजूर अंसारी, सिराज अंसारी, मुस्लिम अंसारी, हलिम अंसारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल मामले चाहे जो भी हो यह जांच का विषय बना हुआ है. उधर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.