न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद के एस मल्टीफैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की जेपी चौक स्थित शराब दुकान में कार्यरत दुकान प्रभारी रोहित प्रजापति शराब बिक्री कर सरकारी राजस्व का 1697822 रुपये गबन कर भाग जाने का आरोप लगा है. इस संबंध में कंपनी के फील्ड ऑफिसर निरमेंद्र गुप्ता ने सरकारी शराब दुकान में कार्यरत पिपरा थाना के मधुबना गांव निवासी जेपी चौक शराब दुकान प्रभारी रोहित प्रजापति के खिलाफ हुसैनाबाद थाना को लिखित आवेदन देकर 1697822 रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि 14/10/2024 से दुकान प्रभारी के पद पर वह कार्यरत था. 17 फरवरी 2025 को क्षेत्र प्रवेक्षक के द्वारा जाँच करने में कुल 16,97,822 रुपए कम पाया गया. JSBCL जेएसबीसीएल द्वारा संचालित सरकारी शराब दुकान जेपी चौक, हुसैनाबाद से शराब की बिक्री राशि 16,97,822/ गबन करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में रोहित प्रजापति के विरुद्ध क़ानूनी सुसंगत धाराओं में क़ानूनी कारवाई कर सरकारी शराब दुकान का पैसा दिलाने का आग्रह किया गया है. फील्ड ऑफिसर ने आवेदन की प्रति उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी, अधीक्षक उत्पाद विभाग को भी दिया है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छान बीन में जुट गई है.