न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार शाम तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली (त्रिची) एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एअर इंडिया की शारजाह जाने वाली फ्लाइट IX 613 का Hydraulic System फेल हो गया. फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे. विमान ने Trichy Airport से शाम 5:43 बजे उड़ान भरी लेकिन तकनीकी खराबी के चलते विमान घंटों हवा में चक्कर लगाता रहा.
पायलट ने एयरपोर्ट अधिकारियों को यह सूचित किया कि Hydraulic System फेल हो चुका है और लैंडिंग में परेशानी हो सकती हैं. इसके चलते एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया और सुरक्षा के सभी उपाय किए गए. हालांकि कई घंटे आसमान में मंडराने के बाद विमान ने करीब 8:14 बजे सुरक्षित लैंडिंग की, जिससे यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने राहत की सांस ली.
बेली लैंडिंग की तैयारी और ईंधन डंपिंग पर विचार
त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक ने यह बताया है कि पहले विमान के Fuel Dumping की योजना बनाई गई थी लेकिन विमान आवासीय क्षेत्रों के ऊपर मंडरा रहा था, इसलिए इसे टाल दिया गया. Belly Landing के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और एंबुलेंस और राहत टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया था. आखिरकार पायलट की सूझबूझ से विमान ने सामान्य लैंडिंग की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. पायलट और चालक दल को सुरक्षित लैंडिंग के लिए बधाई.”
Hydraulic System सिस्टम फेल होने के कारण और लक्षण
हवाई जहाज का Hydraulic System Landing Ear, Flaps, Ailerons और Radar जैसे महत्वपूर्ण घटकों को नियंत्रित करता हैं. इस सिस्टम के फेल होने से विमान की कार्यक्षमता प्रभावित होती हैं. Hydraulic System के फेल होने के कारणों में लीकेज, पंप की खराबी, फ्लुइड का प्रदूषण और कंपोनेंट्स की टूट-फूट शामिल हो सकते हैं.