न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक, IAS विनय कुमार चौबे ने सीएम के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.राज्य में कोई मुख्यमंत्री नहीं होने के कारण विनय कुमार चौबे ने यह इस्तीफा दिया है.
आपको बता दें, बीते दिन गुरूवार यानी 31 जनवरी को जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है. इससे पहले उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को त्यागपत्र सौंपकर अपने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. इसके साथ ही सत्तापक्ष के विधायकों ने जेएमएम के वरिष्ट नेता चंपई सोरेन को अपने विधायक दल का नेता चुना और इसके उपरांत विधायकों का समर्थन पत्र लेकर चंपई सोरेन राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है. और सरकार बनाने का दावा किया. मगर राज्यपाल की तरफ से अबतक कोई जवाब नहीं आया है. वहीं इस बीच चंपई सोरेन सभी विधायकों को एकजुट रख रहे है.