न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ICC Champions Trophy 2025 का इंतजार क्रिकेट फैंस के लिए अब खत्म होने जा रहा हैं. आज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा. यह वह पल है, जिसका हर क्रिकेट प्रेमी ने बेसब्री से इंतजार किता हैं. जब भी क्रिकेट मैच होगा तो मैच में रोमांच, ट्विस्ट और ड्रामा का तो तड़का तो होगा ही.
India Vs Pakistan का महामुकाबला
इस टूर्नामेंट में एक ऐसा मैच है, जिसे लेकर दुनियाभर में हलचल मच रहती हैं. वो है भारत बनाम पाकिस्तान, जो 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर फैंस अक्सर उत्साहित रहते हैं.
ICC Champions Trophy 2025 का पूरा शेड्यूल:
- 19 फरवरी: पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड, कराची
- 20 फरवरी: भारत Vs बांग्लादेश, दुबई
- 21 फरवरी: अफगानिस्तान Vs साउथ अफ्रीका, कराची
- 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड, लाहौर
- 23 फरवरी: भारत Vs पाकिस्तान, दुबई
- 24 फरवरी: बांग्लादेश Vs न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
- 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
- 26 फरवरी: अफगानिस्तान Vs इंग्लैंड, लाहौर
- 27 फरवरी: पाकिस्तान Vs बांग्लादेश, रावलपिंडी
- 28 फरवरी: अफगानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
- 1 मार्च: साउथ अफ्रीका Vs इंग्लैंड, कराची
- 2 मार्च: भारत Vs न्यूजीलैंड, दुबई
- 4 मार्च: सेमीफाइनल-1, दुबई
- 5 मार्च: सेमीफाइनल-2, लाहौर
- 9 मार्च: फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में जाने से मैच दुबई में खेला जाएगा)
- 10 मार्च: रिजर्व डे
ICC Champions Trophy 2025 के ग्रुप
Group A: भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान
Group B: ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड