देश-विदेशPosted at: अगस्त 19, 2024 आपके भी Balcony में लगी है AC या गमला तो हो जाए सावधान, जा सकते हैं जेल
न्यूज11 बारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली के करोलबाग में एक एसी गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें एक शख्स की जान भी चली गई है. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स के बिल्डिंग में लगा एसी अचानक से एक शख्स के सिर पर गिर गया और उनकी मौत हो गई. ऐसे में सावधान होने की जरुरत है कि यदि आपके छत के बालकॉनी में एसी लगी हुआ है या फिर गमला रखा हुआ है ऐसे में सावधान हो जाए वरना जेल जाने की भी नौबत आ सकती है. दिल्ली में घटी इस घटना के बाद बीएनएस के तहत घारा 125(ए)/106 से मामला दर्ज किया गया है. इस धारा में जुर्माने के साथ जेल भी जाने का प्रावधान है. बीएनएस के 106 के धारा 125 के तहत अगर कोई व्यक्ति बिना सोचे समझे लापरवाही से इस तरह का काम करता है जिससे किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो ऐसे में उन्हे दंडित किए जाने का प्रावधान है. ऐसे में 5 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है और जुर्माना भी लग सकता है. इसमें मेडिकल के दौरान लापरवाही से लेकर गाड़ी चलाने के दौरान होने वाली लापरवाही भी शामिल है. हर मामले की अलग अलग सजा है पर अगर इस लापरवाही से किसी की मौत हो जाती है तो सीधा जेल का प्रावधान है. अगर आपके घर के बाहर बालकॉनी में लगी एसी या गमला के गिरने से अचानक किसी की मौत होने पर इसे लापरवाही के अंदर गिना जाएगा. वहीं अगर एसी का साइज घर से ज्यादा बाहर निकला है तो इसको लेकर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई भी हो सकती है.