न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक फिल्म आई थी तू झूठी मैं मक्कार, इस फिल्म में हीरो के द्वारा एक सर्विस चलाया जाता है जिसमें रिश्तों को खत्म करने की एक तरकीब वाला बिजनेश होता है. इस साइड बिजनेश से वो अच्छा खासा पैसे भी कमा लेता है. पर आपने इसकी कल्पना बी नहीं की होगी कि फिल्मों के अलावा रियल में भी ये कहानी घटित होती है. लोग इसे प्रोफेशन के तौर पर भी आजमाने लगे हैं. एक वेबसाईट के अनुसार स्पेन का रहने वाला एक शख्स जिसका नाम अनर्स्टो है जिन किन्ही को अपनी शादी व रिश्ते तुड़वाना होता है वे इनकी कंपनी को संपर्क करते हैं. कंपनी एक प्रोफेशनल की तरह से रिश्ते तुड़वाता है व ब्रेकअप करवाता है.
अन्र्स्टो नाम का शख्स बहुत ही प्रोपेसनल अंदाज में रिश्ते तुड़वाता है. क्लाइंट के एक्स से मिलकर वो दावा करता है कि वही उनका सच्चा प्यार है और फिर शादी के मंडप पर पहुंच कर कहता है कि उसका बहुत पहले से क्लाइंट के साथ रिश्ता है. ये सारा काम इतनी साफगोई से किया जाता है कि किसी को कुछ पता भी नहीं चलता और रिश्ता बहुत आसानी से खत्म भी हो जाता है. इस काम के लिए अच्छी खासी फीस भी ली जाती है और पुरी काम गारंटी के साथ किया भी जाता है. क्लाईंट को सिर्फ पैसे देने होते हैं और सारा काम अन्र्सटो का होता है. अजीबोगरीब काम के वजह से ये काम पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस काम के लिए इसका बेस प्राइस 550 युएस डॉलर मतलब 46,135 रुपए रखी गई है.
काम के सिलसिले में क्लाइंट को सिर्फ समय, जगह और तारीख बताना होता है बाकि का सारा काम वे खुद से ही कर लेता है. बता दें कि शादी के दिनों में इनके पास इतनी सारी रिक्वेश्ट आती है कि उसे ओवरटाइम भी करना पड़ता है.