न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बाजारों में विभिन्न प्रकार के पैकेट वाला सामान बेचा जा रहा है, लेकिन क्या वो सारी चीज सही है या फिर उसे बनाते समय कुछ लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है. ऐसे ही एक पैकेट में भुना हुआ चूहा निकलने की खबर सामने आ रही है. इसे सोशल मीडिया में काफी वायरल किया जा रहा है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टाम इस मामले की जांच कर रही है.गांव के लोग इंटरनेट मीडिया फूड पैकेट में भुना हुआ चूहा निकलने के बाद खूब प्रसारित किया जा रहा है. इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन में खलबली मची हुई है.
विभाग की टीम मौके पर पहुंची को पता चला कि तितरा गांव के कालखंड के एक छोटे से दुकान में एक पैकेट मिला जिसमें कुछ सामान रखा हुआ था. दुकानदार जिस सेल्समेन से सामान लेता था उसका पता बता दिया.
फिलहाल विभाग की टीम सेल्समेन का पता लगा रही है. ताकि भुने हुए चूहे का पता लगाया जा सके कि आखिर ये आया कहां से हैं. आखिर पैकिंग के दौरान ये लापरवाही क्यों बरती गई, इसका भी पर्दाफास भी विभागीय जांच में किया जाएगा.