न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सप्ताह का पहला कारोबारी दिन भारतीय निवेशकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित कई देशों पर ट्रैफिक बढ़ाने की घोषणा ने शेयर बाजार को जबरदस्त झटका दिया हैं. सोमवार को शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावटों में से एक दर्ज की गई.
सेंसेक्स-निफ्टी का हुआ बुरा हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 2800 अंकों की गिरावट के साथ 72,500 के स्तर पर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 911 अंक लुढ़ककर 22,065 पर कारोबार करता नजर आया. प्री-ओपनिंग में ही झटका लग चुका था- सेंसेक्स 4000 अंक और निफ्टी 1100 अंक तक नीचे फिसल चुके थे. शुक्रवार को भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था लेकिन आज की गिरावट ने निवेशकों को हिला कर रख दिया.
अमेरिकी ट्रैफिक से हिली ग्लोबल अर्थव्यवस्था
2 अप्रैल को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26% तक का नया ट्रैफिक लागू करने की घोषणा की थी, जिसमें भारत भी शामिल हैं. इसका असर सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि एशियाई और अमेरिकी बाजारों पर भी पड़ा हैं. हर तरफ बिकवाली का माहौल है और निवेशक दहशत में हैं.
जानिए कौन है टॉप गेनर्स और लूजर्स?
BSE सेंसेक्स में Suryalaxmi, Umesltd, 08MPD, Lastmile, Modthread टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं Trent, Lloyosme, Sunflag, Edelweiss, Kscl के नाम टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. एनएसई निफ्टी में Sintercom, Keeplearn, Wipl, ICDS Ltd और Tntele टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं Siemens, Iris-re, Abin-rei, Precot और Trent टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.