रोहन निशाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: नोआमुंडी में नौजवान कमिटी हुसैनी मुहल्ला के द्वारा रमजान माह के पावन अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन ईदगाह मैदान मे संपन्न हुआ. आजसू पार्टी के अल्पसंख्यक प्रखंड अधय्क्ष रिजवान अंसारी ने विधि व्यवस्था कि कमान सभांली थी. जिसमें रोजेदारो को रोजा खोलवाने हेतु नाना प्रकार के मिष्ठान आदि शामिल थे. रिजवान ने दो टूक में दुआ माँगते हुऐ समस्त नोआमुंडी वासियों एवं प्रदेशवासियों के अमन चैन के साथ आपसी भाईचारे के साथ ऐकजुट रहने कि दुआ की. इफ्तार पार्टी में कई समुदाय के लोग आपसी भाईचारा दिखाते हुऐ शामिल हुए, जिसमें मुर्हरम कमिटी अधयक्ष मो युसुफ, सचिव मो सलीम, उपधयक्ष मो रिजवान, उपसचिव मो सब्बीर, आदिब खान, मो सद्दाम, हैदर अली, मो फिरोज, मो तालीब, मो उसमान, मो अमान के साथ बाजार समिति से श्याम अग्रवाल, शुनिल अग्रवाल, सचिन शेठ ऐवं नोआमुंडी थाना के पदाधिकारी गण एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.