न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जिला के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने पलामू के लेस्लीगंज में जैप 8 और आईआरबी 10 के मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जैप 8 और आईआरबी 10 के जवानों के साथ एक आमसभा आयोजित की, जिसमें उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना.
झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जैप 8 और आईआरबी 10 की टुकड़ियां नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय हैं. पलामू क्षेत्र में सीआरपीएफ की गतिविधियों के समापन के बाद, नक्सल विरोधी अभियानों में आईआरबी और जैप का उपयोग किया जा रहा है. पलामू के लेस्लीगंज में जैप 8 का मुख्यालय स्थित है, जबकि आईआरबी 10 का मुख्यालय जीएलए कॉलेज परिसर में है.
आईजी ने मुख्यालय में तैनात जवानों और अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की है. जवानों ने अपनी समस्याओं के बारे में कई बिंदुओं पर जानकारी दी, जिसके समाधान के लिए आईजी स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. लंबे समय बाद, जैप और आईआरबी के मुख्यालय का निरीक्षण एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा किया गया है.
निरीक्षण के दौरान, आईजी ने जैप और आईआरबी के मुख्यालय में आधारभूत संरचना और जवानों की सुविधाओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. जवानों की नियमित परेड आयोजित करने सहित कई मुद्दों पर आईजी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जैप और आईआरबी के कमांडेंट को ऑर्डरली रूम और रिक्वेस्ट रूम को नियमित रूप से संचालित करने के लिए कहा गया है. जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि कई मुद्दों पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और जवानों के बीच विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है.