संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू /डेस्क: पलामू के मेदिनीनगर शहर के रेड़मा ठाकुरबाड़ी मंदिर में राम विवाह पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई हैं. सभी "राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी" पर झुमते नजर आए. भगवान श्री राम के बारात का अवसर था. रेड़मा ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को श्री राम चरित मानस यज्ञ के तृतीया दिवस पर श्री राम जानकी विवाह संपन्न हुआ. इसके पूर्व निर्माणाधीन श्री परशुराम भगवान के मंदिर परिसर से श्री राम भगवान की भव्य बारात निकाली गई. बारात में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. पारंपरिक गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ भगवान के बाराती झुमते हुए रेड़मा ठाकुरबाड़ी मंदिर पहूंचे जहां पारंपरिक विधि विधान से भगवान श्री राम जानकी का विवाह संपन्न कराया गया. शोभा यात्रा में श्री राम दरबार की भव्य झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.
गाजे-बाजे व पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ निकली शोभायात्रा में की भव्यता देखते बन रही थी. महिलाओं के द्वारा जहां भगवान श्री राम विवाह का गीत गुंजायमान हो रहा था, वहीं रामगढ़ की ताशा पार्टी अपने कलाकारी से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा था. शोभा यात्रा में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी,श्री राम चरित मानस यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष दिलीप तिवारी मिंटू, अजय तिवारी अकेला, ललन तिवारी, परशुराम ओझा, मुरारी तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी, नवीन तिवारी, अमीत तिवारी, अधिवक्ता अभिषेक तिवारी, बसंत तिवारी, प्रदीप तिवारी महाकाल, सत्येन्द्र तिवारी, ब्रजमोहन तिवारी, उमेश तिवारी, राकेश तिवारी, प्रवीण तिवारी बंटू, मिकू तिवारी, चंचल तिवारी, कुणाल शांति, आलोक तिवारी, अजीत तिवारी व लक्ष्मी कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. राम विवाह के दौरान मंच का संचालन पंडित यशवंत तिवारी अधिवक्ता ने किया. वहीं मानस मर्मज्ञ पंडित मथुरानंद चतुर्वेदी ने अपने मुखारविंद से माहौल को भक्तिमय बना दिया.