न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान(IISER) के वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार की पंजाब के मोहाली स्थित सेक्टर-67 में पार्किंग विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. मूल रूप से धनबाद के कतरास के रहने वाले अभिषेक स्वर्णकार घर के बाहर अपनी बाइक पार्क कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी मोंटी और अन्य लोगों के साथ उनका झगड़ा हो गया. इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, अभिषेक स्वर्णकार मोहाली में किराये के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहते थे. वह किडनी से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे और स्वास्थ्य कारणों से विदेश से वापस लौटे थे. उनकी बहन ने उन्हें हाल ही में किडनी दान की थी और उनका डायलिसिस चल रहा था. बताया जा रहा है कि पड़ोसी मोंटी के द्वारा पेट में मुक्का मारे जाने के बाद वह घटनास्थल पर ही अचेत हो गये. इससे घबराकर मोंटी आनन-फानन में उसे प्राइवेट अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में फेज-11 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.