न्यूज़11 भारत
हेरहंज/डेस्क: हेरहंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार अवैध बालू की उठाव कर भंडारण किया जा रहा है. भंडारण करने के बाद कार्य करने का काम किया जा रहा है. खबर चलने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हो रही है. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है. प्रखंड क्षेत्र के चिरु पंचायत अंतर्गत लावागड़ा ग्राम के पतराटोली में डीएमएफटी फंड से रिंकू भुइयां के घर से सरेवा भुइयां के घर तक पीसीसी पथ निर्माण किया जाना है. जिसका प्राक्कलित राशि 11 लाख 48 हजार 09 सौ रुपया है.
यह कार्य का संवेदक दीपक कुमार सिंह बताया जा रहा है. हालांकि सूत्रों के हवाले बताया गया कि लावागड़ा निवासी नवीन सिंह द्वारा पीसीसी पथ निर्माण कार्य करने के लिए बालू का भंडारण किया गया है. ज्ञात हो कि प्रखंड परिसर में बन रहे एफसीआई गोदाम भवन निर्माण में बालू का भंडारण करने की खबर चलने के बाद भी कोई कारवाई नहीं कि गई, कार्य अभी भी चालू है.