न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक होने जा रही हैं. इस बैठक का उद्देश्य आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करना हैं. यह बैठक बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें झारखंड बीजेपी के प्रमुख नेता बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, कर्मवीर सिंह और नागेंद्र नाथ त्रिपाठी मौजूद रहेंगे.
बैठक के दौरान पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की संक्षिप्त सूची पर चर्चा की जाएगी. केंद्रीय नेतृत्व से असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में शामिल होंगे.