झारखंडPosted at: अप्रैल 07, 2025 सड़क हादसे में युवक की गर्दन कटी, हुई दर्दनाक मौत, एक युवक हुआ घायल
नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
बसिया/डेस्कः- बसिया थाना क्षेत्र के सिसई- बसिया मार्ग में चूटिया नाला के समीप हुए मोटरसाईकिल दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर तुरीबीरा गाँव निवासी मुन्ना खड़िया (35) अपने दोस्त के साथ बसिया की ओर से अपनी मोटरसाइकिल होंडा शाइन से अपना गाँव लालपुर तुरीबीरा जा रहा था तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और चुटिया नाल में बने क्रस बैरियर से जोरदार टक्कर हो गई जिससे उसका गला कट गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथ पीछे बैठे उसका दोस्त आकाश खड़िया जो पालकोट बंगरू का रहने वाला था वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के बाद गंभीर रूप से घायल आकाश खड़िया को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया.