झारखंडPosted at: अप्रैल 05, 2025 जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा गांव में पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी मारकर मौत का घाट उतारा

न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः- पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. थाना क्षेत्र के दीघा गांव में एक महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना गुरुवार देर रात की है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दीघा गांव निवासी नोबेल मानकी व उसकी पत्नी मरियम मानकी ने गुरुवार देर रात घर में शराब का सेवन किया. शराब के नशे में ही मरियम मानकी ने अपने पति नोबेल मानकी पर दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया. इस पर दोनों में विवाद के बाद हाथापाई भी हुई. पत्नी ने बगल में रखी कुल्हाड़ी से पति पर कई बार वार कर दिया. इसके बाद भी मरियम का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने दूसरे कमरे में रखी एक अन्य कुल्हाड़ी से पति के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बाद वार कर उसकी हत्या कर दी.आरोपी महिलाहत्या के बाद मरियम पति के शव के बगल में रात भर बैठी रही. शुक्रवार को जब नोबेल के पुत्र राजेश मानकी घर पहुंचा, तो पिता को मृत पाया. बगल में बैठी मां से पूछने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी. मरियम ने बताया कि उसने दो कुल्हाड़ी से मारकर नोबेल की हत्या की है. पुत्र राजेश ने शुक्रवार देर शाम पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने राजेश मानकी के बयान पर शनिवार को मामला दर्ज कर मरियम मानकी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, नोबेल मानकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.