झारखंड » गढ़वाPosted at: सितम्बर 13, 2024 गढ़वा में आदिवासी यौन शोषण के पीड़िता के भाभी पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिरा
उपमुखिया से हटाने के लिए लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव
न्यूज़11 भारत
गढ़वा / डेस्क : गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के दुधवल पंचायत में उप मुखिया के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा उपस्थित कुल वार्ड सदस्यों के द्वारा किए गए मतदान में 9 के बदले 4 से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. मालूम हो कि दुधवल पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी एक आदिवासी युवती से लंबे समय तक यौन शोषण एवं धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में एक पखवाड़ा पूर्व जेल जाने के बाद मुखिया के समर्थक एवं पंचायत के धर्म विशेष से ताल्लुक रखने वाले वार्ड सदस्यों द्वारा उप मुखिया सुनैना देवी जो पीड़ित युवती की भौजाई है के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था . प्रखंड मुख्यालय में हुए मतदान के पश्चात अविश्वास प्रस्ताव 9 के बदले 4 से गिर गया,28 अगस्त 2024 को अविश्वास प्रस्ताव के लिए 11 वार्ड सदस्यों ने दिया था प्रखंड विकास पदाधिकारी रंका को आवेदन,अविश्वास प्रस्ताव गिरने की पुष्टि प्रखंड विकास पदाधिकारी रंका ने दिया है.अबिश्वास प्रस्ताव में जीत के पश्चात उप मुखिया सुनैना देवी ने खुशी जाहिर करते हुए सबों को बधाई दी है.