न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गढ़वा जिले की रंका-रमकंडा रोड पर मुआवजा न मिलने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं. सड़क चौड़ीकरण के लिए चल रहे निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोग अब विरोध करने पर उतारू हो गए हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई जगहों पर ग्रामीणों ने सड़क पर खूंटे गाड़कर निर्माण कार्य रोक दिया. इससे विभाग और निर्माण कंपनी के कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं.
ग्रामीणों ने बीच सड़क पर गाड़ा खूंटा
रंका-रमकंडा रोड का चौड़ीकरण कार्य लगभग 65 करोड़ की लागत से किया जा रहा है लेकिन इस कार्य में सबसे बड़ी रुकावट बन रहे है स्थानीय लोग. रमकंडा क्षेत्र की कीरवा गांव के ग्रामीणों ने सड़क के बीच खूंटा गाड़कर निर्माण कार्य रोक दिया हैं. इस बात की जानकारी निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने विभाग को दी. जिसके तुरंत बाद विभाग ने जिला उपायुक्त (DC) को पत्र लिखकर स्थिति की जानकारी दी.
तेहाड़ा गांव में तीसरी बार हुआ विरोध
इस बीच तेहाड़ा गांव के ग्रामीणों ने भी तीसरी बार सड़क निर्माण कार्य को रोका हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रमकंडा की तेहाड़ा गांव में कुछ साल पहले सड़क चौड़ीकरण के नाम पर भुइयां परिवारों की जमीन का एक हिस्सा लिया गया था लेकिन उस समय मुआवजा नहीं दिया गया. अब जब कार्य फिर से शुरू हो रहा तो भुइयां परिवार इस जमीन के बदले मुआवजे की मांग कर रहे हैं. विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच कर रही हैं. वह स्वयं इस स्थिति को लेकर उपायुक्त, एसडीएम और सीओ को पत्र लिख चुके हैं.