न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बाप-बेटी के रिश्ते को बहुत पवित्र रिश्ता माना जाता है. लेकिन इस रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के बारे में सुनने के बाद आपका खून खौल जाएगा. एक पिता ने चंद पैसों के लिए अपनी ही बेटी का सौदा कर दिया. उसकी बेटी को उसके ही दोस्त ने अपना हवस का शिकार बना लिया. आइए आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के साहिबगंज में में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का 1 लाख रुपए का सौदा कर दिया. पिता के दोस्त ने ही उसकी बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया है. आपका बता दे कि पीड़िता साहिबगंज में अपने पिता और छोटी बहन के साथ रहती है. पिता का दोस्त संतोष यादव बिहार के कटिहार का रहने वाला है. उसने नाबालिग के पिता को 1 लाख रुपए का लालच दिया. इसके बाद उसने नाबालिग को अपने घर बुलाया. इस साजिश के अनुसार वह पिता अपने दोनों ही बेटी को लेकर उसके घर गया. इसके बाद वह बाजार जाने के बहाने से अपनी छोटी बेटी को वहां से लेकर निकल गया. उसने अपनी बड़ी बेटी को वही छोड़ दिया. जैसे ही पीड़िता का पिता वहां से गया. आरोपी संजय ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उस लड़की ने अपनी पड़ोसी और अन्य लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी दी. सभी ने उसके पिता से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की तो वह कोई न कोई बहाना देकर बात को टालने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने दी जानकारी
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित गुप्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने तुरंत आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके साथ पूछताछ शुरू कर दी. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसके दोस्त संतोष यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ POCSO एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने नाबालिग लड़की को पैसों के लालच में अपने दोस्त संतोष यादव को सौंप दिया था. इसके बाद आरोपी संजय यादव ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने सोमवार 23 दिसंबर को इस घटना के खिआफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है.