न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण निम्नांकित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
ट्रेनें रद्द रहेंगी
1. ट्रेन संख्या 18311 विशाखापटणम – वाराणसी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29/12/2024 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी – विशाखापटणम एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 30/12/2024 को रद्द रहेगी.
ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन
1. ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद - रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/12/2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 4 घंटे विलंब से हैदराबाद से प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद - दरभंगा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/12/2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 1 घंटे विलंब से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी.
3. ट्रेन संख्या 18451 हटिया - पूरी तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29/12/2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 30 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.