क्राइमPosted at: अगस्त 30, 2024 पैसे की लालच में पत्नी ने अपने ही पति के घर करवाई लूट-पाट, ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा..
पति से दुश्मनी और पत्नी की शातिर का ये है पूरी कहानी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- वृंदावन इलाके में एक बांके बिहारी मंदिर में घुसकर तिजोरी लूटकर ले जाने की खबर सामने आ रही है. तिजोरी का वजन करीब 150 किलो बताई जा रही है. इसमें और भी कई कीमती सामान भी थे. 6 दिन के बाद इस घटने का खुलासा किया गया है. पुलिस के जांच से पता चला कि ये सेवायत संघ का शातिर दिमाग उनकी पत्नी ने ही पैसों की लालच में पति को सबक सिखाने को लेकर साजिश रची थी. इसमें तीन और लोगों को शामिल किया गया है. असल में 24 अगस्त को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना में शामिल लोगों से पुलिस के साथ बीती रात ही मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेंड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पैर में चोट लगी थी. यहां से एक बदमाश भागने में कामयाब भी रहा. इस मामले में सेवायत अनंत गोस्वामी की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है.
पकड़े गए बदमाशों में एक गाजियाबाद तो एक नोएडा का बताया जा रहा है. बतादें कि अनंत गोस्वामी की पत्नी विवाद के कारण अपने पति को छोड़ कर मथुरा से नोएडा चली गई थी. यहां पर पत्नी ने अविरल व पुनित से मिलकर लूट-पाट की योजना बनाई. बाद में एक शख्स और इसमें शामिल हुआ. तीनों अंनत के गैरमौजूदगी में उसके घर घुसे और लूट कर फरार हो गए. पुनित व अविरल को साथ देने वाला अजीत सिंह फरार हो गया, सीओ आकाश सिंह ने बताया कि बहुत जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा.