न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर लोगों के घर से या फिर किसी भी गांव से सोने, पैसे चोरी होते हुए देखे है लेकिन 40 बकरियों की चोरी पहली बार सुनी हैं.यहां 11 गांवों से तकरीबन 30 से 40 बकरियां चोरी हुई हैं. चैनपुर प्रखंड स्थित बरडीह पंचायत के 11 गांव के ग्रामीण बकरी चोरों के आतंक से परेशान हैं. एक महीने के अंदर 30 से 40 बकरी व खस्सी की चोरी हो चुकी हैं. चोरों के इस आतंक को रोकने व चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने उरू गांव में बैठक कर फरमान जारी किया हैं. शाम छह बजे के बाद अब अनजान लोगों को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा. जिसके लिए बरडीह पंचायत के बॉर्डर इलाके सिविल व सोकराहातु गांव में नो इंट्री का बोर्ड लगाया जायेगा. ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही हैं. इसलिए बकरी चोरों को पकड़ने के लिए बॉर्डर इलाके में कड़ी नजर रखी जायेगी. साथ ही टीम बनाकर सभी 11 गांव में ग्रामीण रतजगा करेंगे. चोर पकड़े जाते हैं तो उसकी पिटाई किया जायेगा. इसके बाद पुलिस को सौंपा जायेगा.
नक्सल पर अंकुश हुआ तो बढ़ी चोरी
बरडीह पंचायत में रोघाडीह, घुसरी, बरडीह, तबेला, कुकरूंजा, कोल्दा, सोकराहातु, कोचागानी, केरागानी व कुईयो गांव के लोग बकरी व खस्सी चोरी से परेशान हैं. इन गांवों के साले कोरवा, बंधा कोरवा, रामदेव कोरवा, पुनई उरांव, घसिया कोरवा सहित दो-दो दर्जन ग्रामीणों की बकरी व खस्सी की चोरी हुई हैं. रामदेव कोरवा ने बताया कि मेरा सात बकरी व खस्सी चोरी हुई हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि ये 11 गांव पूरी तरह नक्सल पीड़ित रहा है. परंतु,नक्सली घटनाएं कम हुई तो चोरी की घटना बढ़ गई हैं. इन 11 गांवों की आबादी करीब सात हजार हैं.