न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चोरी एवं लूट-पाट करने वालों से हर कोई दूर रहना चाहता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कमाई के लिए नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के चलते चोर बन जाते हैं. गर्लफ्रेंड की डिमांड को पूरा करते-करते एक आशिक को महंगा पड़ गया. ऐसा ही मामला झारखंड के खूंटी जिले से सामने आया है.
दरअसल, गर्लफ्रेंड को खुश करने के चक्कर में आशिक ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाना और बाइक का शौक पूरा करना अड़की के दो युवकों को महंगा पड़ गया और वे बाइक चोरी के आरोप में जेल चले गए. दिनेश मुंडा और परेश मुंडा यह दोनों युवक चोर नहीं बल्कि बाइक चलाने के शौक के लिए इन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा.
ये पूरा मामला खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र से हुई बाइक चोरी मामले ओर कार्रवाई कर पुलिस को गिरफ्तार युवकों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा किया है.