राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी /डेस्क: खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.युवक की पहचान सुशील टोपनो (22) वर्ष मरचा डहुटोली के रूप में हुई.सूचना मिलने पर रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव कोकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार सुशील टोपनो मानसिक रूप से अस्वस्थ था.वह क्रिसमस की रात 25 दिसंबर को अपने घर से निकला, जिसके बाद वापस नहीं लौटा.इधर दो दिनों बाद शुक्रवार को पता चला कि सुशील टोपनो का शव गांव के सीमान क्षेत्र में ही पेड़ से लटक रहा है.