न्यूज11भारत/राहुल कुमार
चंदवा/डेस्क: रजवार कोल ब्लॉक से प्रभावित हो रहे रेन्ची गांव के ग्रामीणों ने रेन्ची ग्राम के जतरा टांड परिसर में ग्रामसभा का आयोजन किया. ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बिगु उरांव ने की. उक्त ग्राम सभा अंचलाधिकारी के पत्रांक 960 दिनांक 14/12/24 के माध्यम से रजवार कोल ब्लॉक एनओसी को लेकर सूचना पत्र दिए जाने के आलोक में आहूत की गई थी. लेकिन न ही कंपनी प्रबंधन और न ही अंचल के कोई अधिकारी पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने विस्थापित होने वाले रैयतों की समस्याओं पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड हो या जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ बैठक व सभा करने से पूर्व ग्राम सभा से अनुमति ले व ग्राम सभा के आदेश के बाद ही तिथि व समय तय किया जाए.
आगे कहा कि जिले में जमीन संबधी मामले व्यापक पैमाने पर त्रुटि है. जिस पर समाधान निकले, इस दिशा में कोई कार्य नही किया का रहा है. सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टे के मामले को भी लटका कर रखा गया है. ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ग्रामीणों द्वारा एनओसी नही देने का निर्णय लिया गया. ग्राम सभा में वन अधिकार समिति के अध्यक्ष जागेश्वर उरांव, सचिव सुशील उरांव, सदस्य रंजीत उरांव, अजय उरांव, राजकुमार ठाकुर, तारामणि देवी शीला देवी, ग्रामीण वीरेंद्र उरांव जयराम उरांव प्रदीप साहू कृष्ण उरांव झाड़ी उरांव सुशील उरांव सोनिया देवी यशोमती देवी उमेश उरांव महेश उरांव शिवमंगल भगत सरिता देवी सुनीता देवी युवा समाजसेवी मंटू कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.