न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला बाजार के पास एक व्यवसाई से हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट कर ली. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
सिमडेगा में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला साप्ताहिक बाजार के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे बाजार जा रहे लाह और महुआ व्यवसाई अमित नाग से तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 127000 हजार रुपए लूट लिए. बताया गया कि डुमरबेडा निवासी अमित नाग अपने ट्रैक्टर वाहन से कोनमेरला सप्ताहिक बाजार जा रहा था, इसी बीच कुकुरडुबा तथा महामना मालवीय उच्च विद्यालय कोनमेरला के बीच बरगद पेड़ के पास एक प्लेटिना तथा एक अपाची मोटरसाइकिल में सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाते एवं मारपीट करते हुए उसके पास से 127000 हजार रुपए लुट लिये. घटना के बाद अपराधी झपला, टुटीकेल सड़क की ओर भाग खड़े हुए. घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच के साथ-साथ अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है.