न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डुमरी विधायक जयराम महतो की पार्टी JLKM की एक महिला नेता ने खुद की पार्टी के नेता और करीबी पर संगीन आरोप लगाया है. JLKM महिला मोर्चा की केंद्रीय महासचिव रजनी कुमारी ने अश्लील वीडियो वायरल करने के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थी. इस दौरान JLKM के प्रधान महासचिव फरजान खान के नाम से एक पत्र जारी किया गया इसमें हड़ताल को ख़त्म करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इस पत्र में उनका हस्ताक्षर नहीं था. इस कारण से रजनी कुमारी ने इसे फर्जी पत्र समझते हुए हड़ताल नहीं बंद किया. उन्होंने अपना हड़ताल जारी रखा. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें 17 जनवरी को खुद जयराम महतो ने किसी और के नंबर से उनको फ़ोन किया और कहा कि यह हड़ताल खत्म कर दे. इसके बाद जयराम महतो ने कहा कि सुनील मंडल और फरजान खान जो की पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता है. उनके पास रजनी कुमारी का अश्लील वीडियो है. अगर वह हड़ताल नहीं रोकेंगी तो उका वीडियो वायरल हो जाएगा.
रजनी कुमारी ने आगे कहा कि वह इसके बाद फरजान खान के घर गई थी. लेकिन वह उनसे वहां नहीं मिल पाई. इसके बाद उन्हें जयराम महतो ने अपने घर बुलाया. तोपचांची स्थित उनके घर वह 17 जनवरी की रात को गई थी. इसके बाद जयराम महतो ने कहा कि वह उनके साथ है और वह वायरल वीडियो और फोटो डिलीट करवाने में उनकी हर संभव मदद करेंगे. इसके बाद जैसे ही वह उनके घर से बाहर निकलती है, उतने में सुनील मंडल और फरजान खान उनके पास आते है और उन्हें अश्लील फोटो दिखाते हुए कहा कि उन्हें उनके साथ सोना होगा. ऐसा नहीं करने से वीडियो और फोटो वायरल कर दिया जाएगा.
इसके बाद रजनी कुमारी ने धनबाद के लोयाबाद थाने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुआ है. लेकिन अब वह FIR दर्ज करवाएगी. इस मामले में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. लेकिन उनके थाने में दिए गए शिकायत और वीडियो में दिए गए बयान में अंतर था. ठाणे में दिए गए शिकायत में उन्होंने कहा था कि फरजान खान और सुनील मंडल और सुनील मंडल ने वीडियो और फोटो डिलीट करने के लिए उनके साथ सोने को बोला था. लेकिन उनके वीडियो के बयान में उन्होंने ये बात नहीं कही है. रजनी कुमारी ने आरोप लगाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.