न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड आंदोलनकारी और लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में आजसू पार्टी के आई.टी. सेल के सदस्य लॉबिन चंद्र महतो की संलिप्तता सामने आई है. लॉबिन चंद्र महतो, जो सिल्ली के निवासी हैं, ने नीरू शांति भगत से मिलकर इस संबंध में माफीनामा सौंप उक्त कृत्य के लिए खेद व्यक्त किया और भविष्य में ऐसी गलती ना होने की बात कही.
गौरतलब है कि "ARYAN KUMAR JHARKHANDI" नामक फेसबुक अकाउंट से नीरू शांति भगत के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट की गई थी. इस मामले को लेकर नीरू शांति भगत ने लोहरदगा थाना और लोहरदगा पुलिस अधीक्षक व झारखंड के पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई की मांग की थी. प्रशासनिक दबाव के चलते आरोपी लॉबिन चंद्र महतो ने अपनी गलती स्वीकार की और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.
नीरू शांति भगत ने इस घटना पर कहा, “राजनीति में किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना न केवल समाज के लिए हानिकारक है, बल्कि यह राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मर्यादा को भी ठेस पहुंचाता है. सभी राजनीतिक दलों को अपने सोशल मीडिया समर्थकों और कार्यकर्ताओं को मर्यादित भाषा के उपयोग की सीख देनी चाहिए. विरोध के लिए मर्यादा का पालन आवश्यक है.
नीरू शांति भगत ने युवाओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया कि राजनीति में व्यक्तिगत आक्षेप और अमर्यादित टिप्पणियों से बचना चाहिए. उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया.