झारखंडPosted at: दिसम्बर 28, 2024 नववर्ष में देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए देने होंगे 600 रुपए, कूपन दर में बढ़ोत्तरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल के मौके पर अगर आपको देवघर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करना है, तो शीर्घ दर्शनम के लिए आपको 600 रुपए देने होंगे. पहले इसका दर 300 रुपए होती थी. बता दें कि, देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति ने कूपन दर में बढ़ोत्तरी कर दी है. बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि नए साल के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए देवघर आते हैं. इससे पहले सावन के महीने में शीघ्रदर्शन के लिए 600 रुपए तय किया गया था. जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ नए साल के लिए 600 रुपए शीघ्रदर्शनम के लिए रखा गया है. वहीं , सामान्य दिनों में शीघ्रदर्शनम के लिए 300 रुपए ही रहेगा.