न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने ढाबे में कभी ना कभी तो खाना खाया होगा या फिर किसी होटल में अपने परिजनों या दोस्तों के साथ खाने का आनंद जरूर लिया होगा. वहां के स्वादिस्ट खाने का सभी लोग लुत्फ़ उठाते है. अक्सर सभी लोग इन जगहों पर बटर, मक्खन वाली चीजें खाना ज्यादा पसंद करते है. जैसे बटर चिकन, बटर पनीर, बटर रोटी, बटर कुलचा लेकिन एक ढाबा ऐसा है जहां ग्राहकों को बटर के जगह कुछ और लगाकर रोटियां परोसी जाती है. इस चीज़ जा वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते है.
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक ढाबे से रोटी में थूक कर बेचने का मामला सामने आया है. इस थूक कांड का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोटी बनाते वक़्त रसोइया उसमे थूक रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और खाद्य विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार,यह थूककांड का मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का है. ऐसे में उस वक़्त वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैलने लगा. इसके बाद तुरंत संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग में इस घटना के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये देखें वीडियो
कौन है वो आरोपी?
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के 'दिल्ली 6 चिकन पॉइंट' नाम के एक होटल का है. इस होटल में 22 वर्षीय इरफान नाम का युवक रोटी बनाने का काम करता था. वह बिजनौर के धामपुर का रहने वाला है. रोटी में थूक कर ग्राहकों को बेचते हुए उसका वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद उसे पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि 9 जनवरी को किसी ने आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. उस वीडियो में वह रोटी में थूकते हुए नजर आ रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.