न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक मां- बाप की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उनके उनके बेटी की शादी कराना होता है. उनके लिए अपने बेटी के लिए एक अच्छा लड़का खोजना बहुत बड़ी चुनौती होती है.लेकिन इस दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां मां-बाप अपने बेटी के लिए लड़का नहीं खोजते है. अगर हम आपको कहे कि वहां आप अपने मन पसंदीदा दुल्हन खरीद सकते है, तो क्या आप मानेंगे? इस दुनिया में एक जगह ऐसा भी है, जहां एक लड़की को उसके घर वालें बाजार में बिकने के लिए भेज देते है. यह बात सुन कर चौंक गए होंगे. लेकिन बुल्गारिया के एक बाजार में दुल्हन बिकती है. इस बाजार को पूरे साल में सिर्फ एक बार ही लगाया जाता है. इस बाजार में मां-बाप अपने घर की बेटी को बेचने के लिए निकलते है. इस बाजार में शादी के लिए इच्छुक पुरुष अपने पसंदीदा दुल्हन की तलाश में आते है. इस बाजार में अगर किसी लड़के को कोई लड़की पसंद आती है, तो वह उसे उसके पारिवार को एक तय रकम देकर शादी करने के लिए खरीद लेता है. यह बुल्गारिया के कलाइडज़ाहिस समुदाय की संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. इस्बजार की खास बात यह है कि यहां कलाइडज़ाहिस समुदाय के लड़के ही लड़कियों को खरीद सकते है. यह रोम समुदाय की एक अहम प्रथा है . यहां पैसे लेकर शादी करने की प्रथा है. रोम के लोग मुख्य रूप से जिप्सी होते है. यहां लड़की वालें लड़के वालों को दहेज़ नही देते है. इसके जगह यहां बाजार में लड़के वालें खुद पैसे देकर लाडजी को खरीदकर शादी करते है. इस बाजार मेजाने से पहले लड़कियों को किसी से मिलने यह किसी को डेट करने से मन किया जात है. इससे उनकी कीमत पर असर पड़ता है.
यह भी पढ़े: शाकाहारी होकर भी आप खाते है अंजीर, यह वेज है या नॉन-वेज? जानें इस खबर में