न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी को लेकर दुनियाभर में अलग-अलग परंपराएं निभाई जाती हैं. ऐसे में भारत की बात करें तो यहां भी हेर समुदाय में शादी को लेकर अपनी खास रस्में होती है. इन रस्मों का काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन आज हम आपको शादी को लेकर एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आपको बता दें कि यह परंपरा थोड़ी अजीबोगरीब है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
भारत में एक गांव ऐसा है जहां दो लड़कों की आपस में शादी करवाई जाती है. जी हां आपने सही सुना. यही नहीं शादी करवाने के बाद उन दोनों को बैलगाड़ी में बैठाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है. आपको बता दें कि यह अजीबोगरीब परंपरा राजस्थान के बड़ोदिया गांव में निभाई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, होली से ठीक पहले इस परंपरा का पालन किया जाता है. ऐसे में इस दौरान गांव के सभी लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ इस परंपरा में शामिल होते है. हर साल यहां होली के पहले दो लड़कों की आपस में शादी कराई जाती है. इस अजीबोगरीब शादी के लिए छोटे लड़कों को दूल्हा और दुल्हन बनाया जाता है. इसमें एक को दूल्हा और दूसरे को दुल्हन बनाया जाता है. इसके बाद जब शादी की सारी रस्में पूरी हो जाती है तब इन दोनों को बैलगाड़ी में बैठाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है.
गोरिया समुदाय के लोग इस शादी में दूल्हा और दुल्हन बनने वाले लड़कों का चुनाव करते है. ऐसे में उन लड़कों को चुना जाता है जिनका जनेऊ नहीं हुआ होता है. इस शादी में भी पारंपरिक शादी की तरह पूरे विधि-विधान के साथ रस्में निभाई जाती हैं. जब इन दोनों की शादी हो जाती है तब दोनों को बैलगाड़ी में बैठकर पूरे गांव में घुमाया जाता है. ऐसे में उन्हें सभी लोग आशीर्वाद भी देते है. दोनों के शादी को लेकर गांव में खूब जश्न भी मनाया जाता है. इस दौरान सभी लोग मिलकर नाचते-गाते है. मिली जानकारी के अनुसार, इस परंपरा की शुरुआत तब हुई जब गांव को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. ऐसे में गांव की एकता को बढ़ाने के लिए इस रस्म की शुरुआत की गई थी. इस रस्म को आज तक लोग निभाते है.