आजकल लोग फूड इनोवेशन और एक्सपेरिमेंट्स के नाम पर कुछ भी करते हैं. चाहे वो मैगी में चाय मिलना हो, पास्ता में स्प्राइट मिलना हो आदि. ऐसे अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट से फूड लवर्स के मूड ही नहीं बल्कि उनके मुंह के नक्शे भी बिगड़ जाते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट देखने को मिला हैं. जो दिखने में वाकई अजीब हैं. आपने कभी सुना है बिरयानी का केक? जी हां, ये बात सच हैं.