न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और आपके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट है तो आपके लिए खुशखबरी हैं. केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल टेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. यह वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए है, जो विभिन्न टेड्स में काम करने में इच्छुक हैं. जैसे रसोइया, मोची, धोबी, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर आदि.आवेदन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई हैं.
किस पद पर कितनी वैकेंसी खाली?
- रसोइया- इसके लिए कुल 493 पद है, जिसमें पुरुषों के लिए 400, महिलाओं के लिए 44 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 49 पद खाली हैं.
- मोची- इसके लिए 9 पद है, जिसमें पुरुषों के लिए 7, महिला के लिए 1 और भूतपूर्व सैनिक 2 पद खाली हैं.
- दर्जी- इसके लिए 23 पद है, जिसमें पुरुषों के लिए 19, महिला के लिए 2 और भूतपूर्व सैनिक 2 पद खाली हैं.
- सफाईवाला- इसके लिए 152 पद है, जिसमें पुरुषों के लिए 123, महिलाओं के लिए 14 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 15 पद खाली हैं.
- नाई- इसके लिए 199 पद है, जिसमें पुरुषों के लिए 163, महिलाओं के लिए 17 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 19 पद खाली हैं.
- धोबी- इसके लिए 262 पद है, जिसमें पुरुषों के लिए 212, महिलाओं के लिए 24 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 26 पद खाली हैं.
- पेंटर- इसके लिए 2 पद है, जो केवल पुरुषों के लिए खाली हैं.
- बढ़ई- इसके लिए 9 पद है, जिसमें पुरुषों के लिए 7, महिला के लिए 1 और भूतपूर्व सैनिक के लिए 1 पद खाली हैं.
- इलेक्ट्रीशियन- इसके लिए 4 पद है, जो केवल पुरुषों के लिए खाली हैं.
- माली- इसके लिए 4 पद है, जो केवल पुरुषों के लिए खाली हैं.
- वेल्डर- इसके लिए 1 पद है, जो केवल पुरुषों के लिए खाली हैं.
- चार्ज मैकेनिक- इसके लिए 1 पद है, जो केवल पुरुषों के लिए खाली हैं.
- एमपी अटेंडेंट- इसके लिए 2 पद है, जो केवल पुरुषों के लिए खाली हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग और ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग महिला उम्मीदवारों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं.
बाकी की जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.