न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल लोग फूड इनोवेशन और एक्सपेरिमेंट्स के नाम पर कुछ भी करते हैं. चाहे वो मैगी में चाय मिलना हो, पास्ता में स्प्राइट मिलना हो आदि. ऐसे अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट से फूड लवर्स के मूड ही नहीं बल्कि उनके मुंह के नक्शे भी बिगड़ जाते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट देखने को मिला हैं. जो दिखने में वाकई अजीब हैं. आपने कभी सुना है बिरयानी का केक? जी हां, ये बात सच हैं.
एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जहां एक मशहूर शेफ बचे हुए बिरयानी को बचाने के लिए उसका केक बना डालता हैं. जो दिखने में तो काफी ज्यादा सुंदर लग रहा है लेकिन इसे लेकर यह सवाल उठता है कि भाई इसे आखिर खाएगा कौन क्योंकि अपने यहां लोगों को इस तरह के फ्लेवर वाले केक बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं. इसी वजह से इस केक को देखने के बाद बिरयानी लवर्स का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया हैं.
देखें Viral Video: