न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः यूपी के गोरखपुर में दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है. दरअसल कुछ दबंगों ने बिना वजह दो लड़कों पर चाकू घोंप दिया. बताया जा रहा है कि दोनों लड़के अपने घर के पास खड़े होकर बारात देख रहे थे. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि एक को इलाज किया जा रहा है जिसकी हालत काफी गंभीर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार देर रात दोनों लड़के घर के पास खड़े होकर बारात देख रहे थे. इसी बीच बारात में डांस कर रहे कुछ लड़कों से उनकी कहासुनी हो गई और बाद में मामला बढ़ कर मारपीट में बदल गई. पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है शहर के हुमांयूपुर से करीब 10 बजे बारात निकली थी जो आर्यनगर के अग्रवाल भवन जा रही थी जिसे कन्नौजिया पुरुषोत्तम दास की कोठी के पास खड़े होकर गंगेश तिराहा के रहने वाले शोभित और आर्यनगर कुर्मियान टोला के रहने वाले रोहित बारात देख रहे थे. इसी दौरान दोनों लड़के की बारात में डांस कर रहे कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई. और बाद में मामला बढ़ते हुए मारपीट तक जा पहुंची. मारपीट के दौरान शोभित और रोहित को बारात में शामिल कुछ लड़कों ने चाकू घोंप दिया जिससे वे लहूलुहान हो गए.
घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया जबकि शोभित का इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. इधर, दो लड़कों पर चाकू से हमला की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शादी के मेहमानों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए शादी स्थल को पूरी तरह से घेर लिया. हालांकि इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.