न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 और दुर्गा पूजा के अवसर पर, पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार, हरिहरगंज थाना की पुलिस ने आज, 29 सितंबर 2024 को होटलों में छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान विभिन्न होटलों से अवैध देशी और अंग्रेजी शराब तथा बीयर की बड़ी मात्रा में बरामदगी हुई है.
1. अभियान का संचालन:
हरिहरगंज थाना के अंतर्गत पुलिस पदाधिकारियों और बल द्वारा.
2. स्थान:
गृहिणी होटल और जे.के. होटल, हरिहरगंज थाना क्षेत्र.
3. बरामद अवैध शराब और बीयर का विवरण:
- बीयर (गार्ड फादर): 44 बोतल
- बीयर (हंटर): 46 बोतल
- देशी (टनाका): 96 बोतल
- केन बीयर (गार्ड फादर): 50 बोतल
- केन बीयर (किंग फिशर): 15 बोतल
- केन बीयर (हंटर): 12 बोतल
- अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू):
- 4 बोतल (375 ml)
- 19 बोतल (180 ml)
- अंग्रेजी शराब (बी/07): 18 बोतल (180 ml)
- अंग्रेजी शराब (R.S.): 9 बोतल (180 ml)
4. कार्रवाई की स्थिति:
उपरोक्त होटलों के मालिकों के खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
5. अभियान में शामिल अधिकारी:
- हरिहरगंज थाना प्रभारी पु०नि० चंदन कुमार
- पु०अ०नि० सतीश कुमार गुप्ता
- पु०अ०नि० राकेश कुमार सिंह
- पु०अ०नि० धनंजय कुमार गोप
- पु०अ०नि० अविनाश कुमार
- पु०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह
- स०अ०नि० मनोज कुमार दास
- अन्य पुलिस बल
यह छापेमारी अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर जारी रहेगा.