बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त महोदय के निर्देश पर सौरभ तिवारी अधीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में अपने अधीनस्थ उत्पाद पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल के सहयोग से प्राप्त गुप्त सूचना पर ग्राम जसपुर थाना गम्हरिया में देर रात्रि उत्पाद छापामारी की गई जिसमें अभियुक्त बादल मंडल तथा मनोहर मंडल को घटनास्थल से अवैध उत्पाद प्रदर्शन के साथ वाहन सहित विधिवत गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की गई.
विभिन्न ब्रांड के नकली विदेशी शराब जब्त किया जो इस प्रकार है:-
1 इंपीरियल गोल्ड व्हिस्की 133
2 मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की 2
कुल मात्रा 1214.20 लीटर एवं दो वाहनों
1 स्कॉर्पियो s11 रजिस्ट्रेशन नम्बर - JH05DM -1929
2 बोलोरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर-JH058DR -0157 को जब्त किया.
छापेमारी दल में सौरव तिवारी अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावां, अखिलेश कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद, नीरज कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद, शंभू सिंह सहायक अवर निरीक्षक पुलिस, सौदागर पंडित सहायक अवर निरीक्षक पुलिस,प्रतिनियुक्त गृह रक्षा बल शामिल थे.