न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झारखंड विधानसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर 70- सिमडेगा सामान्य प्रेक्षक सी० रवि शंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने 70- सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के 74 मतदान केंद्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया.
ब्रेकिंग के दौरान 70- सिमडेगा सामान्य प्रेक्षक सी० रवि शंकर ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को पूरी सतर्कता के साथ अपने कार्य दायित्व का निर्वाहन करने की बात कही. रिपोल की स्थिति ना इसे सुनिश्चित करते हुए पूरी सावधानी के साथ कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि कभी-कभी छोटी सी लापरवाहीं बड़ी मुश्किल में डाल देती है. इसलिए ड्यूटी पर पूरी अलर्ट के साथ रहेंगे. उन्होंने शैडो एरिया के लिए बूथ पर जो रनर रखा गया उसके साथ बेहतर तालमेल रखते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की बात कहीं. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को किसी भी परिस्थिति में निर्धारित रूठ का परिवर्तन नहीं करने तथा डिस्पैच सेंटर से अपने पोलिंग पार्टी को लेकर सीधे क्लस्टर एवं मतदान केंद्र पर ही जाकर रुकने की बात कहीं. सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि किसी भी वोटर द्वारा वोटिंग कंपार्टमेंट में मोबाइल लेकर न जाए इसे सुनिश्चित करेंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने विधानसभा सभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य, ईवीएम प्राप्त करने, चिन्हित रूट का अनुपालन सुनिश्चित करने, मतदान समापन पश्चात ईवीएम स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गई. उपायुक्त ने ब्रीफिंग के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पोलिंग स्टेशन (मतदान केंद्र) वार मतदान टीम, मतदान सामग्री और सुरक्षा बल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराने, संबंधित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो सुनिश्चित करने और शांतिपूर्ण मतदान कराने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया. मतदान दिवस के दिन समय प्रबंधन – कतार प्रबंधन पर भी ध्यान रखने को कहा. सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा समय – समय पर विभिन्न प्रपत्रों के माध्यम से रिपोर्टिंग के संबंध में बताया. मतदान दिवस के दिन दो - दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देने और नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहने और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने से अवगत कराया.
पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस बल को सुरक्षित मूवमेंट प्लान , मतदान केंद्रों में विधि व्यवस्था संधारण, मतदान समापन पश्चात ईवीएम स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचना है, ईवीएम मशीन को किस तरह से ले जाना है और फिर कैसे सुरक्षित उसे स्ट्रांग रूम तक पहुंचना है इन तमाम बातों की जानकारी दी गई. सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में चिन्हित रूट का परिवर्तन नहीं करेंगे. जो निश्चित रूठ है उसी में पोलिंग पार्टी को लेकर सेक्टर व मतदान केंद्र पहुंचेंगे. डिस्पैच सेंटर से सीधे सभी निर्धारित मतदान केंद्रों/ठहराव स्थल पर ही जाएंगे. कहीं कोई वाहन नहीं रूकेगा. केंद्र पर पहुंचने के बाद सभी रिपोर्ट करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के सभी संपर्क में रहेंगे. अगर कहीं किसी भी तरह की कोई समस्या होती है, तो तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे.उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं बी.एल.ओ. से सामान्य स्थापित करने की बात कहीं.
मौके पर आर0ओ0 -सह-अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.