Sunday, Jan 5 2025 | Time 06:56 Hrs(IST)
झारखंड


निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने बड़े प्रेस वार्ता का किया आयोजन, कहा- मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए हजारीबाग के हर नागरिक का विश्वास

कहा- हजारीबाग की जनता का साथ और विश्वास को मैं कभी नहीं तोडूंगा, अफवाहों को मैं खारिज करता हूं
निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने बड़े प्रेस वार्ता का किया आयोजन, कहा- मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए हजारीबाग के हर नागरिक का विश्वास

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने एक बड़ी प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने चुनाव में चल रही चुनौतियों, संघर्ष और जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर विस्तार से चर्चा में रखा. हर्ष अजमेरा ने अपने संबोधन में सबसे पहले कहा कि "मैं ना पहले झुका हूं और ना कभी भविष्य में झुकूंगा. मेरे खिलाफ चाहे जितने भी षड्यंत्र हों, चाहे कितने भी हथकंडे अपनाए जाएं लेकिन मैं अपनी दृढ़ता के साथ इस चुनाव में डटा रहूंगा.”

 

उन्होंने बताया है कि इस चुनाव में उनका खड़ा होना उनकी व्यक्तिगत इच्छा या स्वार्थ नहीं है बल्कि यह हजारीबाग की जनता की भावना और समर्थन का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल मेरा नहीं है बल्कि हजारीबाग के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं का हैं. मेरी उम्मीदवारी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि एक आंदोलन की तरह है, जो समाज के हर तबके की आवाज़ बनकर खड़ा हैं. हर्ष अजमेरा ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि उनका नामांकन पत्र जनता और उनके युवा साथियों ने उन्हें भेंट स्वरूप सौंपा है और यह उनके जीवन का एक बड़ा सम्मान हैं.

 

प्रेस वार्ता के दौरान हर्ष अजमेरा ने उन तमाम प्रयासों का जिक्र भी किया, जो उन्हें चुनाव से बाहर करने के लिए किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कुछ लोग मुझे बैठाने के लिए तरह-तरह के उपायों का सहारा ले रहे हैं. मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है, कहा जा रहा है कि मैं किसी से सेटिंग करके चुनाव लड़ रहा हूं. यह आगे जाकर चुनाव की मैदान से बाहर हो जाऊंगा. मैं आपके माध्यम से इन सभी आरोपों को खारिज करता हूं.

 

चुनाव तो एक लीडर लड़ता है लेकिन वो लीडर तब कहलाता है जब उसके कार्यकर्ता और समर्थक उसके साथ होते हैं. हजारीबाग की यह राजनीति अब राजनीति नहीं युवा नीति बन चुकी हैं. युवाओं के जोश और जज्बे से दुनिया का हर कोना डगमगा जाता है, तो ये फिर भी एक चुनाव ही हैं. लोगों ने तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रखी है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मुझे किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष ने खरीद लिया हैं. इस तरह यदि किसी के मन में कोई संदेह है, तो दूर कर लीजिए, हमारा संकल्प और विश्वास अडिग हैं. हम युवाओं और हजारीबाग की जनता के बल पर चुनाव लड़ रहे है और पूरे दम खम से इस चुनाव को लड़ेंगे और जीतकर हजारीबाग में एक इतिहास रचेंगे. मेरे लिए हजारीबाग की जनता का समर्थन सबसे बड़ा बल हैं. श्री अजमेरा ने बताया है कि उनके खिलाफ अफवाहें फैलाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है ताकि उनके पक्ष में उठ रही आवाजों को दबाया जा सके. उन्होंने कहा, सेटिंग जैसी बातें केवल अफवाहें है और इनका कोई आधार नहीं हैं. मैं आप सभी पत्रकार साथियों से निवेदन करता हूं कि आप इन बातों को जनता तक सही ढंग से पहुंचाएं और किसी भी प्रकार की गलत जानकारी से जनता को भ्रमित होने से बचाएं.

 

उन्होंने जनता से अपील की है कि वह इन अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरे उत्साह के साथ अपने अधिकारों के लिए इस चुनाव में खड़े रहें. उन्होंने कहा, यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं है, यह हजारीबाग के हर नागरिक का चुनाव हैं. जब आप मुझे अपना समर्थन देते है, तो यह समर्थन आपकी खुद की आवाज को मजबूत करता हैं. मैं आपकी आवाज बनकर हर मुश्किल का सामना करूंगा और आपके हक के लिए लड़ता रहूंगा. हर्ष अजमेरा ने अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि यह चुनाव उनकी निजी महत्वाकांक्षा का नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई हैं. हजारीबाग की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसके सम्मान और कर्तव्य को निभाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. उन्होंने कहा, मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए हजारीबाग के हर नागरिक का विश्वास हैं. मैं अंत तक इस विश्वास को बनाए रखने की हर संभव कोशिश करूंगा.

 


 

हर्ष अजमेरा ने प्रेस वार्ता के दौरान हजारीबाग की जनता से एक विशेष अपील की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी पहचान ‘छड़ी’ चुनाव चिन्ह है, जो जनता का सहारा बनकर हर वक्त उनके साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वह चुनाव के दिन क्रमांक संख्या 23 पर बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद दें और इस संघर्ष में उनका साथ दें. उन्होंने समझाया कि छड़ी प्रतीक केवल एक चुनाव चिन्ह नहीं है बल्कि यह जनता के साथ खड़ा रहने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं. हर्ष अजमेरा ने कहा, छड़ी हजारीबाग के हर नागरिक का सहारा हैं. जब आप क्रमांक संख्या 23 पर बटन दबाकर अपना समर्थन देते है, तो यह समर्थन आपकी अपनी ताकत और अधिकार की आवाज बन जाता हैं. छड़ी का चिन्ह यह दिखाता है कि मैं हजारीबाग के हर नागरिक के साथ खड़ा हूं, हर मुश्किल में आपका सहारा बनूंगा.

 

उन्होंने यह भी कहा है कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति की जीत का नहीं बल्कि पूरी जनता की जीत का प्रतीक होगा. हर्ष अजमेरा ने हजारीबाग की जनता से आग्रह किया कि वे इस चुनाव चिन्ह को वोट देकर अपना समर्थन दें और इस बदलाव के आंदोलन में उनका साथ दें.

 

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर है हमारा पहला फोकस 

निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके चुनाव अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बुनियादी मुद्दों को हल करना हैं. उन्होंने बताया कि इन तीनों क्षेत्रों में सुधार किए बिना समाज की प्रगति संभव नहीं हैं. अजमेरा ने हजारीबाग की जनता से अपील की कि वह उन्हें सहयोग दें ताकि वे इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर ठोस काम कर सकें और हजारीबाग को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकें.

 

"हजारीबाग को श्रेष्ठ बनाना, बेहतर सुविधाएं दिलाना हमारा लक्ष्य": हर्ष अजमेरा

निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने हजारीबाग को विकास के नए स्तर पर पहुंचाने का वादा करते हुए कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य यहां के लोगों को उत्कृष्ट सुविधाएं और बेहतरीन संसाधन उपलब्ध कराना हैं. उन्होंने आगे कहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूलभूत क्षेत्रों में सुधार किए बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं हैं. उनका मानना है कि हजारीबाग में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता हैं.

 

हर्ष अजमेरा ने अपने संकल्प को स्पष्ट करते हुए कहा, हम हजारीबाग को ऐसा स्थान बनाना चाहते हैं. जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और लोग गर्व के साथ यहां का नाम लें. हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है बल्कि एक स्थायी बदलाव लाना हैं. हजारीबाग के हर व्यक्ति के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और रोजगार के पर्याप्त अवसर हों, यही हमारा संकल्प हैं.

 
अधिक खबरें
असामाजिक तत्वों ने दुकान में जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 10:02 PM

देर शाम आसामाजिक तत्व किस्म के युवकों ने एक दुकान में लाठी डंडे से जमकर तोड़फोड़ किया है दुकान को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वहीं दुकानदार ने बेंगाबाद थाने में आवेदन कर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गाँव का है सोनबाद गांव निवासी वीरेंद्र मंडल ने बताया कि वह अपने गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है देर शाम दुकान में अपनी बेटा को रखकर किसी काम से बाजार गया था.

चंदवा के बंद पड़े अभिजीत प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में लगी भीषण आग
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:51 PM

चंदवा के बना चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगी के बाद उठ रही धुंआ व आग की लपटों के उठता देख क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि घण्टों आग की लपटे उठने के बावजूद न हीं प्लांट प्रबंधन और न हीं प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने की दिशा में कोई कदम उठाया गया, जिस कारण आग तेजी से बढ़ती चली जा रही थी.

राज्यसभा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की, कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:42 PM

संगठन पर्व के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को चला रही है। मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में 60 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:39 PM

रायकेला समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार किया कंबल वितरण, कहा- जरूरतमंद की सेवा करना ही लक्ष्य
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:33 PM

खूंटी जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से राहत दिलाने के लिए खूंटी महिला थाना के पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार खूंटी आकर कंबल वितरण किया. दुलारमनी टुड्डू ने खूंटी के दुकानों में काम करने वाली मजदूर तथा दादुल घाट आदि जगहों में जाकर जरूरतमंद वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया.