आयुर्वेद में एलोवेरा की पहचान एक चमत्कारिक औषधि के रूप में हैं. स्वास्थ्य और सुन्दरता के लिए इसका उपयोग काफी लम्बे समय से किया जा रहा हैं. एलोवेरा का रस शरीर के लिए काफी लाभकारी साबित होता हैं. इसे सुबह खाली पेट पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. एलोवेरा में विटामिन, मिनरल्स और एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने में काफी मदद करते हैं. एलोवेरा के जूस में विटामिन ए, सी, ई और बी काम्प्लेक्स मौजूद होता हैं. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और पोटेशियम जैसे कई मिनिरल्स पाए जाते हैं. यह शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता हैं.