न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Indian Bank ने Local BankOfficer स्केल-1 के पद के लिए भर्ती निकाली हैं. जिन्हें इस पद के लिए आवेदन करना है वो ऑफिसियल वेबसाइट indianbank.in से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इस आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर,2024 तक सीमित हैं.
इस भर्ती में कुल 300 पद है जिसमें तमिलनाडु से 10, आंध्र प्रदेश से 50, तेलंगाना से 50, महाराष्ट्र से 4, कर्नाटक से 35 और गुजरात से 15 सीटें भी हैं.
Educational Qualification: किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पास होना चाहिए.
Age Limit: उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा से OBC वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, SC, ST वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और Handicapped को दस साल की छूट मिलेगी.
Salary: LBO पद की सैलरी 85,920 रूपए प्रति माह हैं.
आवेदन शुल्क: इस पद के लिए General category के उम्मीदवार को 1000 रुपये और SC, ST और Handicapped उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
चयन प्रक्रिया: LBO भर्ती प्रक्रिया के चार चरण होंगे, जिनमें Written Examination, Interview, Document Verification and Medical Examination हैं.
बाकी की जानकारी के लिए उम्मीदवार Indian Bank Recruitment के ऑफिसियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर पता कर सकते हैं.