न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जगन्नाथ मंदिर रथ यात्रा के अवसर पर रेलवे द्वारा झारखंड, छत्तासगढ़, पश्चिम बंगाल, आंध्रा प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों से महाप्रभु के दर्शन के लिए उडीसा के सभी हिस्से में ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. रथ यात्रा में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने खास इंतजाम कर रखा है. रेल मंत्रालय ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए 315 विशेष ट्रेने चलाने की बात की जा रही है. खबरों से पता चला है कि रेल मंत्रालय ने 15,000 लोगों को रुकने के लिए एक होल्डिंग एरिया बनाने पर भी काम कर रहा है.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी रथयात्रा में उड़ीसा आ रही है. जगन्नाथ की रथयात्रा आने वाले 7 जुलाई को होना है, बता दें कि स्नान पुर्णिमा उड़ीसा का एक त्योहार है जिसमें भगवान जगन्नाथ व उनके भाई बहन के साथ गर्भगृह से बाहर स्नान गृह में लाया जाता है. पवित्र जल से स्नान करवा कर फिर गजानन बेशा पहनाया जाता है, भगवान जगन्नाथ की दुर्लभ तस्वीर यही अवसर पर सार्वजिनिक रुप से दिखाई देते हैं. इस दौरान भक्तों को प्रसिद्ध रथ यात्रा से पहले उन्हे करीब से देखनेका मौका मिलता है.